भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित होते समय भाजपा सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अपने सांसदों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण, कोयला तथा खान जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के समय वे संसद के अपने अपने सदनों में पूरे दिन मौजूद रहें. पार्टी पहले ही पूरे सप्ताह शनिवार तक लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए सांसदों को व्हिप जारी […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अपने सांसदों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण, कोयला तथा खान जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के समय वे संसद के अपने अपने सदनों में पूरे दिन मौजूद रहें. पार्टी पहले ही पूरे सप्ताह शनिवार तक लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए सांसदों को व्हिप जारी कर चुकी है. इस दौरान अध्यादेशों की जगह लेने वाले कई विधेयक पारित कराने के लिए सरकार लाने वाली है. सूत्रों ने बताया कि आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सांसदों को पिछले सप्ताह के कामकाज के बारे बताया और इस सप्ताह के कार्यो की जानकारी दी और महत्वपूर्ण विधेयक पारित होना सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग देने को कहा.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे लेकिन वह कुछ बोले नहीं. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने भूमि विधेयक में संशोधनों की जानकारी दी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी के सदस्यों को बताया कि रद्द किये गए 204 कोयला ब्लाकों में से 32 की नीलामी के बाद कैग की ओर से किये गए भ्रष्टाचार के अनुमान सही साबित हुए हैं. इन 32 ब्लाकों की नीलामी से करीब दो लाख करोड रुपये प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम से अब तक 94 हजार करोड रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है. जेटली ने कहा कि कांग्रेस कुतर्क के आधार पर भ्रष्टाचार को ढकने का प्रयास करती रही है.
बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष को सरकार के विकास के एजेंडे को रोकने की अनुमति नहीं दी जायेगी. नकवी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पराजित विपक्ष गरीबों, युवाओं और समाज के अन्य वर्गो के लोगों के लिए सरकार के विकास के एजेंडे को रोकने का प्रयास कर रहा है. उन्हें विकास के एजेंडे को रोकने की अनुमति नहीं दी जायेगी.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पार्टी सांसदों को विभिन्न मंत्रालयों द्वारा जानकारी दी जायेगी और इस संदर्भ में बिजली मंत्री पीयूष गोयल आज शाम को बिजली क्षेत्र के बारे में विस्तृत प्रस्तुति देंगे.
नकवी ने कहा कि पार्टी सांसदों से आदर्श ग्राम योजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढाने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने कल लोकसभा में ‘भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता अधिकार (संशोधन) विधेयक’ पेश किया था. इस पर सदन में चर्चा शुरु हो चुकी है और आज इस पर मतविभाजन होने की संभावना है.
इसी तरह से राज्यसभा में खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) संशोधन विधेयक 2015 और कोयला खान :विशेष प्रावधान: विधेयक 2015 सूचीबद्ध है. बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को वर्तमान 26 से बढाकर 49 प्रतिशत करने से संबंधित विधेयक को भी इस सप्ताह राज्यसभा में लिये जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने अध्यादेशों का स्थान लेने वाले सभी महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने लिए व्हिप जारी किया है. भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि पार्टी ने इस सप्ताह शनिवार तक दोनों सदनों के सभी सदस्यों को व्हिप जारी किया है.