रोजगार के लिहाज से ताइवान के बाद भारत दूसरे नंबर पर
नयी दिल्ली : भारत अगली तिमाही के दौरान कंपनियों में रोजगार परिदृश्य के लिहाज से फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गया है. ताइवान इस मामले में सबसे शीर्ष पर है. कारोबारी धारणा में तेजी के चलते नियुक्तियां करने को लेकर मंशा बरकरार है. मैनपावर ग्रुप द्वारा आज जारी रोजगार दृष्टिकोण सर्वेक्षण के मुताबिक अप्रैल […]
नयी दिल्ली : भारत अगली तिमाही के दौरान कंपनियों में रोजगार परिदृश्य के लिहाज से फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गया है. ताइवान इस मामले में सबसे शीर्ष पर है.
कारोबारी धारणा में तेजी के चलते नियुक्तियां करने को लेकर मंशा बरकरार है. मैनपावर ग्रुप द्वारा आज जारी रोजगार दृष्टिकोण सर्वेक्षण के मुताबिक अप्रैल से जून 2015 की तिमाही के लिए नियुक्ति योजना के लिहाज से ताइवान शीर्ष पर रहा जिसके बाद भारत और जापान का स्थान रहा.
इससे पहले लगातार चार तिमाहियों तक नियुक्ति के लिहाज से भारतीय कंपनियां शीर्ष पर थीं. ताजा सर्वेक्षण में भारत के 5,000 से अधिक नियोक्ताओं को शामिल किया गया है जिसमें संकेत मिला कि भारतीय नियोक्ता नियुक्ति योजना के मामले में उत्साहित हैं जबकि 42 में से 40 देशों की कंपनियों के नियुक्ति दृष्टिकोण में सकारात्मकता दिखी.
इनके उलट दो देशों इटली और ब्राजील में नियुक्ति का लेकर दृष्टिकोण नकारात्मक रहा. भारत में व्यावसायिक धारणा में बदलाव, अर्थव्यवस्था में सुधार आने के संकेत दिखने और ई-कामर्स जैसे नये क्षेत्रों में गतिविधियों में तेजी से नियोक्ताओं का विश्वास बढा है.