28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM SVANidhi Yojana: स्वनिधि योजना का 35 लाख लोगों ने उठाया लाभ, जानिए कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई

स्वनिधि योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को 10,000 रूपये का ऋण दिया जाता है. इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों एवं रेहड़ी पटरी वालों की मदद करना है. अब तक 35 लाख आवेदक इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर चुके हैं.

कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमं‍त्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्कीम (PM SVANidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को लोन देने की व्यवस्था है. इस योजना के तहत लोगों को एक साल में लोन लौटना होता है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक स्वानिधि योजना के तहत अब तक 35 लाख से अधिक लोगों ने ऋण वितरित किया गया है. गौरतलब है कि स्वनिधि योजना को 1 जून 2020 में शुरू किया गया था. जिसकी अवधि पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने बढ़ाकर 2024 तक कर दी है.


क्या है स्वनिधि योजना

स्वनिधि योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को 10,000 रूपये का ऋण दिया जाता है. इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों एवं रेहड़ी पटरी वालों की मदद करना है. अब तक 35 लाख आवेदक इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर चुके हैं. योजना के तहत लिए गए ऋण को 1 वर्ष के अंदर किश्तों में चुकाया जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के द्वारा देश में लगभग 50 लाख छोटे व्यापार करने वाले लोगों को मदद पहुँचाने का ऐलान किया था.

Also Read: PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में आई पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त? ऐसे करें स्टेटस चेक
41 प्रतिशत महिलाओं को मिला योजना का लाभ

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 74 प्रतिशत से अधिक लाभआर्थी एएसी, एसटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं. इसमें 41 प्रतिशत महिलाएं है. वहीं, सरकार ने एक साल के अंदर लोन चुकाने वालों को 11.5 करोड़ से अधिक का कैशबैक दिया है. ब्याज सब्सिडी के रूप में सरकार ने अब तक 52 करोड़ का भुगतान किया है.

स्वनिधि योजना के लिए ऐसे करे आवेदन

  • स्वनिधि योजना के आवेदन को अप्लाई करने के लिए pmsvanidhi.mohua.org.in पर क्लिक करें. इसके बाद यहां आप आवेदन कर सकते हैं.

  • आप कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) में जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें