MP: मामा ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण, ये रह जाएंगी वंचित
मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. इस चुनाव से पहले राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार, राज्य की सभी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है.
Women Reservation In Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. इस चुनाव से पहले राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार, राज्य की सभी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है. हालांकि, इसमें एक विभाग शामिल नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष प्रावधान) नियम, 1997 में संशोधन किया है, जिसमें महिलाओं को भर्ती में 35% आरक्षण प्रदान किया गया है. हालांकि, इसमें वन विभाग का नाम नहीं है. मतलब, महिलाओं को वन विभाग में 35 % आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
अपडेट जारी है…
Madhya Pradesh makes amendment to the Madhya Pradesh Civils Services (Special Provision for Appointment of Women) Rules, 1997 providing 35% reservation in recruitment to women, barring the Forest Department. pic.twitter.com/X7ae0jOYpl
— ANI (@ANI) October 5, 2023