स्वतंत्रता दिवस पर भारत चीन सीमा अधिकारियों की बैठक

गुवाहाटी : भारत और चीन सीमा पर स्थित ऐतिहासिक ‘मैत्री स्थल’ पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों देशों के सीमा अधिकारियों की एक बैठक हुई. यह स्थान अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बुम ला र्दे के पास स्थित है.विशेष सीमा अधिकारियों की बैठक (बीपीएम) में शिरकत करने के लिए चीनी सेना अधिकारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 1:33 PM

गुवाहाटी : भारत और चीन सीमा पर स्थित ऐतिहासिक ‘मैत्री स्थल’ पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों देशों के सीमा अधिकारियों की एक बैठक हुई. यह स्थान अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बुम ला र्दे के पास स्थित है.विशेष सीमा अधिकारियों की बैठक (बीपीएम) में शिरकत करने के लिए चीनी सेना अधिकारियों का एक बड़ा दल अपने अपने परिवार के साथ सीमा पार भारतीय क्षेत्र में आया.

रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर इस समारोह को देखने के लिए दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में आम लोग आए और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. भाषा संबंधी बाधाओं के बावजूद दोनों देशों के लोगों ने एक दूसरे के साथ दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की और चित्र खिंचवाये.

Next Article

Exit mobile version