सौर घोटाले की न्यायिक जांच का फैसला
तिरुवनंतपुरम : केरल मंत्रिमंडल ने सौर पैनल घोटाले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है.मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि माकपा नीत विपक्षी एलडीएफ से सुझाव मिलने के बाद जांच की शर्तों को अंतिम रुप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय को जांच […]
तिरुवनंतपुरम : केरल मंत्रिमंडल ने सौर पैनल घोटाले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है.मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि माकपा नीत विपक्षी एलडीएफ से सुझाव मिलने के बाद जांच की शर्तों को अंतिम रुप दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय को जांच के दायरे में शामिल करने की एलडीएफ की मांग पर चांडी ने कहा ‘सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह खुली सोच रखती है.’ बहरहाल, उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या सरकार मुख्यमंत्री कार्यालय को जांच के दायरे में लाने के लिए तैयार है.
पिछले दो माह से राज्य में सौर पैनल घोटाला चर्चा में है और मुख्यमंत्री चांडी के इस्तीफे तथा घोटाले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर 12 अगस्त से एलडीएफ कार्यकर्ताओं ने सरकारी सचिवालय पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया.