अमरनाथ रवाना हुई छड़ी मुबारक
श्रीनगर : भगवान शिव की प्रसिद्ध छड़ी मुबारक को 55 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के अंतिम चरण में आज दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए ले जाया गया. भगवा वस्त्र से सजी छड़ी मुबारक को इसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी के नेतृत्व में साधु […]
श्रीनगर : भगवान शिव की प्रसिद्ध छड़ी मुबारक को 55 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के अंतिम चरण में आज दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए ले जाया गया.
भगवा वस्त्र से सजी छड़ी मुबारक को इसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी के नेतृत्व में साधु संतों और तीर्थयात्रियों का एक समूह श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा से पहलगाम के लिए लेकर निकला.
अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम के मार्ग में अनेक शिव मंदिरों में छड़ी मुबारक की पूजा अर्चना की गयी. वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए पहलगाम परंपरागत आधार शिविर है.
पवित्र छड़ी 21 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर अमरनाथ गुफा मंदिर पहुंचने से पहले 46 किलोमीटर के मार्ग में चंदनवाड़ी, शेषनाग और पचतरणी में रात्रि विश्राम लेगी. अमरनाथ मंदिर पहुंचते ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा.
इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून को हुई. आज दोपहर 2 बजे तक पवित्र गुफा मंदिर में कुल 3,52,386 लोग पवित्र हिम शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं