श्रीनगर: सेना ने आज कहा कि बीते 24 जून को हुए हैदरपुरा हमले के बाद से नियंत्रण रेखा तथा अंदर के इलाकों में 28 आतंकवादियों को ढेर किया गया है तथा बड़े पैमाने पर नगदी एवं गोला-बारुद बरामद किए गए.
श्रीनगर स्थित 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीते 24 जून को हैदराबाद हमले के बाद से नियंत्रण रेखा पर तथा अंदर के इलाकों में कई सफल अभियान चलाए गए हैं. हमने इस दौरान 28 आतंकवादियों को मार गिराया. इनमें से 18 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर तथा 10 को अंदर के इलाकों में ढेर किया गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से आठ आतंकवादी ऐसे हैं जो घायल होने के बाद नियंत्रण रेखा के पार चले गए और उधर उनकी मौत हुई. उन इलाकों में आतंकवादियों की मौत से संबंधित जानकारी हमारे पास है.’’सिंह का यह बयान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच चल रही गोलाबारी की पृष्ठभूमि में आया है. इस सैन्य अधिकारी ने कहा कि प्रभावी घुसपैठ रोधी ग्रिड और विभिन्न खुफिया इकाइयों की ओर से एकत्र की गई जानकारी का नतीजा है कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान इतने सफल हुए हैं.