मुलायम सिंह स्वाइन फ्लू परीक्षण में निगेटिव पाए गए
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वाइन फ्लू के परीक्षण में निगेटिव पाए गए हैं और उनकी तबीयत तेजी से सुधर रही है. मेदांता के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, वह स्वाइन फ्लू में निगेटिव पाए गए हैं यानी परीक्षण में वह स्वाइनफ्लू से ग्रस्त नहीं पाए गए. उनकी छाती […]
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वाइन फ्लू के परीक्षण में निगेटिव पाए गए हैं और उनकी तबीयत तेजी से सुधर रही है. मेदांता के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, वह स्वाइन फ्लू में निगेटिव पाए गए हैं यानी परीक्षण में वह स्वाइनफ्लू से ग्रस्त नहीं पाए गए. उनकी छाती में संक्रमण है और उनका इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत तेजी से सुधर रही है. कल उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष से बाहर लाया गया और प्राइवेट वार्ड में डाला गया. मुलायम सिंह का वेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उनके भाई और उत्तर प्रदेश के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा, उन्हें निश्चित रुप से चार दिन आराम करने की जरुरत है, वैसे तो डॉक्टरों ने उन्हें सात दिनों के आराम की सलाह दी है…. उनके सारे परीक्षण किए गए और नतीजे सामान्य रहे. पिछले सप्ताह मुलायम सिंह की तबीयत बिगडने के बाद उन्हें विमान से लखनउ से गुडगांव के इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया था.