नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट कर अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के बाद राज्य की परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, सिंह ने अमित शाह से उनके आवास पर भेंट की और इस विवादित रिहाई पर प्रदेश भाजपा के रुख से उन्हें अवगत कराया और उस ज्ञापन के संबंध में जानकारी दी जो पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को सौंपा है.
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सिंह ने शाह को बताया कि उन्होंने और राज्य भाजपा के नेताओं ने मसरत आलम की रिहाई पर कठोर रुख अपनाया है. पीडीपी ने अपनी गठबंधन सहयोगी भाजपा से सलाह लिए बगैर आलम की रिहाई का फैसला किया था. दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के खंडित जनादेश के बाद जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनायी है.