अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू से छह और व्यक्तियों की मौत के साथ ही राज्य में एच1एन1 संक्रमण से मरने वालों की संख्या इस साल जनवरी से अबतक 353 हो गयी है.एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मरीजों की मौत के अलावा राज्य में इस रोग के 89 नये और मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में इस रोग के कुल 5803 मामले हो गए हैं.
हैदराबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार तेलंगाना में दो और मरीजों की मौत के साथ ही इस साल राज्य में अबतक इस रोग से मरने वालों की संख्या 65 हो गयी। इस रोग के 41 नये मामले सामने आए जिससे कुल मामले 1842 हो गए। राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
जोरहाट से प्राप्त समाचार के अनुसार असम में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत के साथ दो लोग इस बीमारी से मर गए जबकि पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोलकाता से प्राप्त समाचार के अनुसार पश्चिम बंगाल में दो और मरीजों की मौत के साथ ही इस रोग से अबतक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके है. पिछले 24 घंटे के दौरान 19 व्यक्ति एच1एन1 पोजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच चंडीगढ से प्राप्त समाचार के अनुसार हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में इस साल स्वाइन फ्लू के 252 मामले सामने आए हैं और 27 मरीजों की जान चली गयी. उन्होंने इस बीमारी के बढते प्रकोप के बीच हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोडकर एक दूसरे को अभिवादन करने का सुझाव दिया.
पणजी से प्राप्त समाचार के अनुसार गोवा सरकार ने स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के नमूने शीघ्र नतीजे के लिए नई दिल्ली के बजाय पडोसी कर्नाटक भेजने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने बताया कि इस साल गोवा से भेजे गए 69 नमूनों में 16 संक्रमण के लिए पोजिटिव पाए गए. उनमें से एक मरीज की मौत हो गयी.