22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना के जवान संघर्ष विराम उल्लंघन का कड़ाई से दे रहे हैं जवाब

जम्मू: सेना ने कहा कि वह सीमा पर किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार है और भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन का कड़ाई से जवाब दिया है और उसे कड़ा संदेश देते रहेंगे. सोलहवीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम […]

जम्मू: सेना ने कहा कि वह सीमा पर किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार है और भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन का कड़ाई से जवाब दिया है और उसे कड़ा संदेश देते रहेंगे.

सोलहवीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम नियंत्रण रेखा पर (पाकिस्तान को) कड़ा संदेश दे रहे हैं. हम आपको आश्वस्त कर दें कि (संघर्षविराम उल्लंघन के सिलसिले में) हम जो भी कार्रवाई कर रहे हैं वे कड़े हैं और प्रभावी हैं. वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या भारत नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी एवं संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ा संदेश देना चाहता है.

उन्होंने कहा, जमीन स्तर पर तैनात सैनिकों को किसी आदेश की जरुरत नहीं है. हम कड़ाई से जवाब दे रहे हैं. जनरल अफसर कमांडिंग ने कहा, वे (पाकिस्तान) चाहते हैं कि नियंत्रण रेखा पर सक्रिय रहे- हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि संघर्ष विराम के दौरान- वे घुसपैठिये को (हमारी ओर) भेजने की कोशिश कर रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा, उनकी कोशिश है कि घुसपैठ विरोधी व्यवस्था में खलल डालने के लिए विभिन्न कार्रवाई कर नियंत्रण रेखा सक्रिय रखा जाए लेकिन मैं आपको बता दूं कि हम कड़ाई से जवाब दे रहे हैं. सीमा पर लोगों :जवानों: को पता है कि असल में उन्हें करना क्या है. उन्होंने कहा कि पिछले दो चार सालों में सीमापार आतंकवाद नियंत्रण पार करने में विफल रहे जिसकी वजह से जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद में कमी आयी है.

उन्होंने भारतीय क्षेत्र में लोगों में दहशत फैलाने के लिए तीन किलोमीटर के दायरे में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने का पाकिस्तान पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हमारा जवाब प्रभावी है. हम उसे कड़ा बनाए रखना चाहते हें ताकि वे नागरिक क्षेत्रों को निशाना न बनाएं. पुंछ से प्राप्त समाचार के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच छह दिनों तक चली भीषण गोलीबारी के बाद आज पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बंदूके शांत रही. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान से आज शाम तक कोई संघर्षविराम उल्लंघन नहीं हुआ. बंदूकें शांत हैं. वर्ष 2003 के भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम को निर्थक बनाते हुए पाकिस्तानी सैनिक पिछले छह दिनों से नियंत्रण रेखा पर चौकियों पर बिना किसी भड़काउपूर्ण गतिविधि के अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वर्ष 2003 का भारत पाकिस्तान संघर्षविराम निर्थक हो गया है. इन दिनों रोजाना गोलीबारी होती है जैसा कि 2003 में भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम होने से पहले होता था. इस साल पहली जनवरी से पांच अगस्त तक पाकिस्तानी सैनिकों ने 60 संघर्ष विराम उल्लंघन किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें