सेशेल्स में रह रहे भारतीयों से गुजराती अंदाज में मिले मोदी, पूछा ”केम छो”
नयी दिल्ली/विक्टोरिया : पांच देशों की यात्रा पर सेशेल्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेशेल्स को केवल समुद्री सहयोगी ही नहीं बल्कि भरोसेमंद दोस्त बताया है. विकटोरिया में मोदी वहां रह रहे भारतीयों से अपने गुजराती अंदाज में मिले. उन्होंने उनसे पूछा ‘केम छो’. उन्होंने कहा अगले 20 साल में यदि कोई दुनिया को […]
नयी दिल्ली/विक्टोरिया : पांच देशों की यात्रा पर सेशेल्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेशेल्स को केवल समुद्री सहयोगी ही नहीं बल्कि भरोसेमंद दोस्त बताया है. विकटोरिया में मोदी वहां रह रहे भारतीयों से अपने गुजराती अंदाज में मिले. उन्होंने उनसे पूछा ‘केम छो’.
उन्होंने कहा अगले 20 साल में यदि कोई दुनिया को मानव संसाधन उपलब्ध करा सकता है तो वह है भारत. स्कील मैंन पावर केवल भारत में ही बनाये जा रहे हैं. मोदी के भाषण के दौरान वहां मौजूद लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे.मोदी ने कहा कि पर्यावरण ने हमें भले ही अलग रखा हो लेकिन हम दिल से जुडे हुए हैं. विज्ञान बताता है कि भारत और सेशेल्स एक ही भूमि के अंग थे. पूरी दुनिया एक परिवार की तरह है और भौगोलिक स्थिति उन्हें अलग नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 30 साल बाद पूरी बहुमत की सरकार बनी और उस जीत का पूरी दुनिया में जश्न मनाया गया. मैने कहा था कि सेशेल्स में भी जश्न मनाया जा रहा होगा.
भारत और सेशेल्स ‘ब्ल्यू इकोनोमी’ में सहयोग बढाने के लिए संयुक्त कार्य-समूह बनाने पर सहमत हो गये हैं. भारत और सेशेल्स ने हाइड्रोग्राफी, नवीकरणीय उर्जा और बुनियादी ढांचा विकास में सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर भी किये.
Working together to secure our coasts. PM @narendramodi unveils Coastal Surveillance Radar Syrem in Seychelles. pic.twitter.com/8kHRB19bMD
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 11, 2015
इससे पहले उन्होंने आज यहां सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलेक्स माइकल के साथ बातचीत की और कहा ‘‘सेशेल्स हमारे हिन्द महासागर के पडोस में अहम भागीदार है.’’ मोदी पिछले 34 साल में सेशेल्स की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह छोटी यात्रा है लेकिन यह यात्रा काफी सफल रही है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हिन्द महासागर क्षेत्र में सेशेल्स मेरा पहला पडाव बना है.’’ इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1981 में इस देश की यात्रा की थी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत मंगलवार देर रात सेशेल्स की राजधानी में पहुंचे. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के साथ मजबूत संबंध भारत की सुरक्षा और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान मॉरीशस और श्रीलंका भी जाएंगे.