मसरत रिहाई मामला: बोले उपमुख्मंत्री, सभी मुद्दों पर कैबिनेट में चर्चा होगी
जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज आश्वस्त किया है कि सारे विवादित फैसलों पर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में गहन रूप से चर्चा की जाएगी. अलगाववादी नेता मुसरत आलम की रिहाई और अन्य उग्रवादियों को रिहा करने पर सरकार द्वारा की जा रही समीक्षा पर उनसे पूछे गए सवाल के […]
जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज आश्वस्त किया है कि सारे विवादित फैसलों पर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में गहन रूप से चर्चा की जाएगी.
अलगाववादी नेता मुसरत आलम की रिहाई और अन्य उग्रवादियों को रिहा करने पर सरकार द्वारा की जा रही समीक्षा पर उनसे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘सभी मुद्दों पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी.’
इस बीच, राजस्व मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता जावेद मुस्तफा मीर से जब पूछा गया कि क्या पीडीपी और भाजपा की गठबंधन सरकार में दरार है तो उन्होंने कहा ‘हम गठबंधन साझेदार हैं और चर्चा के लिए तैयार हैं.’
मीर ने कहा कि आलम को अदालत के आदेश पर रिहा किया गया है और यह बड़ा मुद्दा नहीं है.