गोवा के पूर्व मंत्री को कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया
पणजी: गोवा के पणजी विधानसभा सीट के लिए हाल में संपन्न उपचुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल रहने के आरोप में कांग्रेस ने वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री अटंसियो मोंसेरेट को आज छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की. गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनिल कवाथंकर ने आज यहां संवाददाताओं […]
पणजी: गोवा के पणजी विधानसभा सीट के लिए हाल में संपन्न उपचुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल रहने के आरोप में कांग्रेस ने वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री अटंसियो मोंसेरेट को आज छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की.
गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनिल कवाथंकर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सेंट क्रूज के विधायक अटंसियो मोंसेरेट के आचरण और गतिविधियों पर विचार करने के बाद, उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है.’ गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यकारिणी ने 17 फरवरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में मोंसेरेट को निष्काषित करने का एक प्रस्ताव पारित किया था.
मोंसेरेट 2002 से 2012 तक राज्य कैबिनेट के सदस्य रह चुके हैं और टाउन एंड कंटरी प्लानिंग सहित कई विभागों में काम कर चुके हैं. कवाथंकर के मुताबिक, सोनिया गांधी ने स्थानीय इकाई को उन विद्रोही नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.