भारतीय राजनयिकों का पीछा करती हैं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां : सुषमा स्वराज

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों पर उस देश के खुफिया कर्मी गहरी नजर रखते हैं और उनका पीछा करते हैं.लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में सुषमा ने कहा‘इस विषय को पाकिस्तान सरकार के समक्ष विभिन्न स्तरों पर कडाई के साथ उठाया गया है.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 5:18 PM
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों पर उस देश के खुफिया कर्मी गहरी नजर रखते हैं और उनका पीछा करते हैं.लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में सुषमा ने कहा‘इस विषय को पाकिस्तान सरकार के समक्ष विभिन्न स्तरों पर कडाई के साथ उठाया गया है.’
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के सुरक्षा एवं खुफिया कर्मियों द्वारा वहां भारतीय उच्चायोग के सदस्यों पर गहरी नजर रखी जाती है और इसमें उनका पीछा करना शामिल है.
भारतीय राजनयिकों के साथ खराब व्यवहार के प्रश्न के उत्तर में सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं और इसके बाद इन विषयों को संबंधित देशों की सरकारों के समक्ष उठाया गया और ऐसी घटनाएं उन देशों में फिर नहीं हुई.
विदेश मंत्री ने अमेरिका में देबयानी खोबडागडे की गिरफ्तारी समेत स्लोवाकिया, रोमानिया, अलबानिया और पकिस्तान में भारतीय राजनयिकों एवं नागरिकों के साथ र्दुव्‍यवहार की घटना का भी जिक्र किया जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की न्यूयार्क में हवाईअड्डे पर जामातलाशी की घटना शामिल है.

Next Article

Exit mobile version