भारत ने मिस्र में सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने के लिए कहा

नयी दिल्ली : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर बर्बर कार्रवाई के बीच, भारत ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए मिस्र के सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने, संयम बरतने और शांति बहाली के लिए उपयोगी वार्ता करने के लिए कहा. भारत ने यह भी कहा कि काहिरा में स्थित भारतीय दूतावास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 3:58 AM

नयी दिल्ली : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर बर्बर कार्रवाई के बीच, भारत ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए मिस्र के सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने, संयम बरतने और शांति बहाली के लिए उपयोगी वार्ता करने के लिए कहा.

भारत ने यह भी कहा कि काहिरा में स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सभी वर्गों के करीबी संपर्क में है और उनकी निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रुप से संपर्क बनाया हुआ है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां कहा कि हम काहिरा और अन्य शहरों में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने जैसी हालिया गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. हम सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने, अधिकतम संयम बरतने और उपयोगी वार्ता में शामिल होने का अनुरोध करते हैं.

Next Article

Exit mobile version