गृह मंत्रालय को आशंका, बेंगलूर, पुणे, गुडगांव में पूर्वोत्तर के लोगों पर हो सकते हैं हमले
नयी दिल्ली: नगालैंड के दीमापुर में बलात्कार के एक आरोपी की हत्या के बाद गृह मंत्रालय को अब बेंगलूर, पुणे और गुडगांव में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के खिलाफ प्रतिघात की आशंका सता रही है. मंत्रालय ने संबंधित राज्य सरकारों से कहा है कि वे पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. एक […]
नयी दिल्ली: नगालैंड के दीमापुर में बलात्कार के एक आरोपी की हत्या के बाद गृह मंत्रालय को अब बेंगलूर, पुणे और गुडगांव में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के खिलाफ प्रतिघात की आशंका सता रही है. मंत्रालय ने संबंधित राज्य सरकारों से कहा है कि वे पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
एक परामर्श में गृह मंत्रालय ने आज कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा की सरकारों से पूरी तरह चौकस रहने और पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.गृह मंत्रालय ने यह परामर्श तब भेजा जब उसने पाया कि सोशल मीडिया में दीमापुर की घटना के बारे में गलत सूचना से भरा अभियान चलाया जा रहा है.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने परामर्श जारी किए जाने के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा, ‘‘हमें शक है कि कुछ असामाजिक तत्व तनाव कायम करने और तीन शहरों में पूर्वोतर मूल के लोगों पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने की खातिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं.’’
केंद्र ने राज्यों से यह भी कहा है कि वे उन इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करें जहां पूर्वोत्तर के लोग रहते हैं और जहां वे आते-जाते हैं.बलात्कार के आरोपी सैयद शरीफ खान को एक भीड ने दीमापुर के एक जेल से बाहर निकाल कर जान से मार डाला था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया में कई संदेहास्पद गतिविधियां देखी गईं.