नयी दिल्ली : मोदी सरकार के लिए एक खुशखबरी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसारकांग्रेस पार्टी राज्यसभा में बीमा बिल को समर्थन देने के लिए तैयार हो गयी है. कांग्रेस के समर्थन के बाद यह बिल आसानी से राज्यसभा से भी पास हो जायेगा. इस बिल में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 26 से 49% करने का प्रस्ताव है.ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि यह बिल आज ही राज्यसभा से पास हो जायेगा. इसके साथ ही सरकार दो अन्य बिल खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) संशोधन बिल, 2015 और कोयला खदान (विशेष प्रावधान) बिल, 2015 को राज्यसभा की सिलेक्ट कमेटी को सौंपने की विपक्ष की मांग पर सहमत हो गया है.
Advertisement
कांग्रेस को मनाने में सफल रही मोदी सरकार, राज्यसभा में पारित हो सकता है ”बीमा बिल”
नयी दिल्ली : मोदी सरकार के लिए एक खुशखबरी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसारकांग्रेस पार्टी राज्यसभा में बीमा बिल को समर्थन देने के लिए तैयार हो गयी है. कांग्रेस के समर्थन के बाद यह बिल आसानी से राज्यसभा से भी पास हो जायेगा. इस बिल में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 26 से […]
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमा बिल पर सहमति बनने के बाद अब कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य पार्टियां उसे सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग नहीं करेगी. ज्ञात हो कि संसद के शीतकालीन सत्र में बीमा बिल पहले ही सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जा चुका है.कमेटी की सिफारिशों को बिल में शामिल किया गया है.राज्यसभा से बीमा बिल का पास होना नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी सफलता माना जायेगा. बीमा बिल के जरिये सरकार यह संदेश देना चाहती है कि वह बीमा- रक्षा समेत तमाम सेक्टरों में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement