ओमान एयर के विमान के टायर फटे, यात्री सुरक्षित
नयी दिल्ली : मस्कत से आ रहे ओमान एयर के विमान के टायर आज यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय फट गए. आईजीआईए के सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार सभी 150 यात्री सुरक्षित हैं. सूत्रों ने बताया कि उडान संख्या डब्ल्यूवाई 241 सुबह करीब छह बजे जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरी, […]
नयी दिल्ली : मस्कत से आ रहे ओमान एयर के विमान के टायर आज यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय फट गए. आईजीआईए के सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार सभी 150 यात्री सुरक्षित हैं. सूत्रों ने बताया कि उडान संख्या डब्ल्यूवाई 241 सुबह करीब छह बजे जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरी, विमान के सामने के दो पहिए फट गए. इस संबंध में किसी प्रकार की टिप्पणी के लिए ओमान एयर के अधिकारी उपलब्ध नहीं थे.