14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को दिया गया अंतिम रुप, पहली बैठक एक अप्रैल को

नयी दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारणी के गठन को आज अंतिम रुप दिया और इसकी पहली बैठक एक अप्रैल को बेंगलूर में होने की संभावना है.इस पुनर्गठित 111 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत दल के कई शीर्ष नेता शामिल है. […]

नयी दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारणी के गठन को आज अंतिम रुप दिया और इसकी पहली बैठक एक अप्रैल को बेंगलूर में होने की संभावना है.इस पुनर्गठित 111 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत दल के कई शीर्ष नेता शामिल है.

भाजपा शासित सभी आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू कश्मीर समेत दो राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों के अलावा पार्टी के 24 पूर्व मुख्यमंत्री और तीन पूर्व उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय कार्यकारणी के स्थायी निमंत्रित सदस्य हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारणी में पूरे देश से 40 वरिष्ठ नेताओं को भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होने से पहले अमित शाह उसके और पार्टी के पुनर्गठन करने के कार्य में जुटे थे.

भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारणी में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, रविशंकर प्रसाद, कलराज मिश्र, नरेन्द्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन, बंडारु दत्तात्रेय और राधा मोहन सिंह शामिल हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारणी के अन्य सदस्यों में यशवंत सिन्हा, विनय कटियार, सी पी ठाकुर, जुआल ओराम, एस एस आहलुवालिया, विजय कुमार मल्होत्र के अलावा हुकुमदेव नारायण सिंह, एल गणोशन, लालजी टंडन, ओ राजगोपाल, तथागत राय, गुलाब चंद कटारिया और सुब्रमण्यम स्वामी शामिल हैं.

इसमें शामिल अन्य मंत्रियों में मुख्तार अब्बास नकवी, धर्मेन्द्र प्रधान, राजीव प्रताप रुडी, प्रकाश जावडेकर, वी के सिंह, सुरेश प्रभु, वीरेन्द्र सिंह, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण के भी नाम हैं.

नई राष्ट्रीय कार्यकारणी में वरुण गांधी, तापिर गांव, विजय गोयल, सतपाल महाराज, विष्णुभूषण हरिश्चंद्रन, विजय महापात्र और पी के कृष्ण दास, वी शणमुगम, योगी आदित्यनाथ और नवजोत सिंह सिद्धू को भी स्थान दिया गया है जबकि साध्वी निरंजन ज्योति को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

इसमें भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, रमण सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, आनंदी बेन पटेल, रघुवर दास, देवेन्द्र फडणवीस, रघुवर दास, मनोहर लाल खट्टर और लक्ष्मीकांत पारसेकर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें