माओवादियों ने की दो लोगों की हत्या

मल्कानगिरि (ओडि़शा): ओडि़शा के मल्कानगिरि जिले में माओवादियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में दो लोगों की हत्या कर दी और एक मोबाइल फोन टॉवर को जला दिया. मल्कानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि सशस्त्र माओवादियों ने हाल में कियांग क्षेत्र से तीन लोगों का अपहरण कर लिया था. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

मल्कानगिरि (ओडि़शा): ओडि़शा के मल्कानगिरि जिले में माओवादियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में दो लोगों की हत्या कर दी और एक मोबाइल फोन टॉवर को जला दिया.

मल्कानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि सशस्त्र माओवादियों ने हाल में कियांग क्षेत्र से तीन लोगों का अपहरण कर लिया था. उन्होंने उनमें से दो की हत्या कर दी थी तथा एक अन्य को छोड़ दिया था.

उन्होंने बताया कि दुकानदार गोपी पुजारी और हातीराम पुजारी के शव आज सुबह जंगल को जाने वाली एक सड़क से बरामद किए गए. उनके गले रेत दिए गए थे और शरीर पर गोलियों के निशान थे. सिंह ने बताया कि माओवादियों ने एक अन्य व्यक्ति पद्मनव पुजारी को मुक्त कर दिया.

गोपी का 19 अप्रैल को एक गांव के समारोह स्थल से अपहरण कर लिया गया था, जबकि दो अन्य का अपहरण 22 अप्रैल को किया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदेह है कि इन लोगों की हत्या बीती रात की गयी जब 50 से अधिक माओवादियों ने एक निजी सेवा प्रदाता के मोबाइल फोन टॉवर को आग लगा दी.

सूत्रों ने बताया कि हत्याएं संभवत: पड़ोस के छत्तीसगढ़ से आये माओवादियों ने कीं जिन्हें इन लोगों के बारे में शक था कि वे पुलिस के मुखबिर हैं.
घटना के बाद आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version