22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हेमा,स्मृति, नजमा को नहीं मिली जगह

नयी दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर इससे केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और नजमा हेपतुल्ला तथा अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी को हटा दिया जबकि सुरेश प्रभु एवं बीरेंद्र सिंह इसमें स्थान पाने वाले नए लोगों में शामिल हैं. शाह ने कार्यकारिणी में सभी शीर्ष नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, […]

नयी दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर इससे केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और नजमा हेपतुल्ला तथा अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी को हटा दिया जबकि सुरेश प्रभु एवं बीरेंद्र सिंह इसमें स्थान पाने वाले नए लोगों में शामिल हैं.

शाह ने कार्यकारिणी में सभी शीर्ष नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू को बरकरार रखा है.

इस 178 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह तथा सुब्रमण्यम स्वामी को भी स्थान मिला है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अप्रैल के पहले सप्ताह में बेंगलुरु में हो सकती है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा के उदीयमान नेता एवं गायक बाबुल सुप्रियो को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. फिल्म अभिनेत्री और चंडीगढ से पार्टी की सांसद किरण खेर को भी इसी श्रेणी में स्थान मिला है.

कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह, रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया.

भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्रियों को 27 स्थायी आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है तथा 40 विशेष आमंत्रित सदस्यों के रुप जगह दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें