मोदी लहर को रोकने के लिए केजरीवाल ने की धर्म के आधार पर राजनीति ?

नयी दिल्ली : बेंगलुरू में अपना इलाज करा रहे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्‍किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरूवार को उनके खिलाफ एक और ऑडियो टेप जारी किया गया जिसमें वे धर्म के आधार पर राजनीति करते दिख रहे हैं. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को तोडने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:23 AM

नयी दिल्ली : बेंगलुरू में अपना इलाज करा रहे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्‍किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरूवार को उनके खिलाफ एक और ऑडियो टेप जारी किया गया जिसमें वे धर्म के आधार पर राजनीति करते दिख रहे हैं. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को तोडने के बारे में कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के चर्चा करने का टेप आने के एक दिन बाद गुरूवार को एक अन्य टेप सामने आया जिसमें वह कथित तौर पर बात कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की लहर को रोकने के लिए मुसलमानों के पास ‘आप’ के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग में केजरीवाल को कहते सुना जा रहा है कि मुसलमान ‘आप’ से यह अपेक्षा नहीं कर सकते हैं कि वह उनके समुदाय के कई उम्मीदवारों को उतारेगी लेकिन वे चाहते हैं कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराए. टेप में केजरीवाल को कहते सुना जा रहा है, ‘‘अगर आप सोचते हैं कि हम 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारेंगे तो इसे भूल जाइए. सवाल यह नहीं है कि आप मुस्लिम समुदाय से लोगों को 11 सीट देने जा रही है. मुसलमान हमारी ओर इस तरह से देख रहे हैं कि अगर कोई मोदी रथ को रोक सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमानों को हमसे सिर्फ यही उम्मीद है. उन्हें इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा.

2000, 3000 और 5000 लोगों का सर्वेक्षण कर लें। मुसलमानों का एक सर्वेक्षण कर लें। क्या प्राथमिकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, देश में कोई भी मोदी रथ को रोकने में सक्षम नहीं है. वे एक के बाद एक राज्यों में सरकार बना रहे हैं. आज मुसलमान हमारी तरफ देख रहे हैं अगर कोई मोदी रथ रोक सकता है. कांग्रेस समाप्त हो गई है. उसने छोड दिया है. वह चुनाव नहीं लड रही है. वे हमें 11 सीटों पर उतारने को कह रहे हैं.’’ ऐसा समझा जाता है कि यह टेप ‘आप’ के किसी असंतुष्ट नेता ने जारी किया है. बुधवार को सामने आए टेप में केजरीवाल कथित तौर पर दिल्ली में पिछले साल सरकार गठन करने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को तोडने की बात कहते सुनाई पड रहे थे.

Next Article

Exit mobile version