राष्ट्रमंडल देशों की प्रमुख बैठक में भाग ना ले भारतः द्रमुक

चेन्नई: द्रमुक ने मांग उठाई है कि भारत इस साल नवंबर में कोलंबो में आयोजित होने वाली राष्ट्रमंडल देशों की सरकारों के प्रमुखों की बैठक में भाग न ले. केंद्र सरकार द्वारा उसकी मांग न माने जाने पर द्रमुक ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने और काले झंडे फहराने की चेतावनी भी दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 4:38 PM

चेन्नई: द्रमुक ने मांग उठाई है कि भारत इस साल नवंबर में कोलंबो में आयोजित होने वाली राष्ट्रमंडल देशों की सरकारों के प्रमुखों की बैठक में भाग न ले. केंद्र सरकार द्वारा उसकी मांग न माने जाने पर द्रमुक ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने और काले झंडे फहराने की चेतावनी भी दी है.

द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर केंद्र की ओर से यह अनुरोध नजरअंदाज किया जाता है तो भारत के इस सम्मेलन में भाग लेने के प्रति तमिलों की भावनाओं को दर्शाने के लिए रेल रोकने के साथ-साथ घरों और व्यवसायिक संस्थानों पर काले झंडे भी फहराए जाएंगे.’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पेईरिस की कल होने वाली यात्रा में ही यह स्पष्ट तौर पर बता देना चाहिए कि भारत इस बैठक में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र को इस मामले में तमिलों के अनुरोधों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए और मंत्री को यह स्पष्ट तौर पर बता देना चाहिए कि भारत इस बैठक में शामिल नहीं होगा.’’

Next Article

Exit mobile version