किश्तवाड़ में कुछ समय के लिए कर्फ्यू में ढील
किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आठ दिनों के बाद आज डेढ़ घंटे के लिए कुछ खास इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गयी. हालात में हुए सुधार के मद्देनजर कर्फ्यू में यह ढील दी गयी. किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बशीर खान ने बताया, ‘‘किश्तवाड़ शहर के कुछ इलाकों में आज दोपहर एक बजे से अगले […]
किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आठ दिनों के बाद आज डेढ़ घंटे के लिए कुछ खास इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गयी. हालात में हुए सुधार के मद्देनजर कर्फ्यू में यह ढील दी गयी. किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बशीर खान ने बताया, ‘‘किश्तवाड़ शहर के कुछ इलाकों में आज दोपहर एक बजे से अगले डेढ़ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गयी.’’
खान ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में कहीं से भी किसी अनहोनी की सूचना नहीं है. हालात फिर से सामान्य हो रहे हैं और इसी के मद्देनजर हमने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है.’’ केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कल समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. गृह सचिव के साथ बैठक के दौरान खुफिया ब्यूरो और गृह मंत्रलय के भी अधिकारी मौजूद थे.सांप्रदायिक झड़पों के बाद बीते 9 अगस्त को किश्तवाड़ में कफ्र्यू लगाया गया था. झड़पों में तीन लोग मारे गए और 20 से ज्यादा जख्मी हो गए थे.