दिग्गी ने शिवराज को दी खुली बहस की चुनौती
बालाघाट (मप्र) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विकास और जनसमस्याओं पर खुली बहस की चुनौती देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों और पीडितों का साथ दिया है, जबकि भाजपा हमेशा अमीरों का साथ देती आई है. बालाघाट में आयोजित कांग्रेसियों के […]
बालाघाट (मप्र) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विकास और जनसमस्याओं पर खुली बहस की चुनौती देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों और पीडितों का साथ दिया है, जबकि भाजपा हमेशा अमीरों का साथ देती आई है.
बालाघाट में आयोजित कांग्रेसियों के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने घोटालों को अंजाम देने के लिये व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जरिये प्रदेश में हजारों मुन्नाभाई एमबीबीएस पैदा कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब स्थिति यह हो गई है कि गरीब का लायक बेटा डाक्टर नहीं बन सकता है, लेकिन अमीर का नालायक बेटा लाखों रुपये देकर डाक्टर बन सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कृपा से पिछले वर्षो में ऐसे हजारों नालायक बेटे डाक्टर बने हैं.
सिंह ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार लोकायुक्त में 15 से ज्यादा मंत्रियों की चल रही जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर मंत्रियों के क्रियाकलापों की जांच की जायेगी.कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों का जहां 51 हजार रुपये का कर्ज माफ कर दिया जायेगा. वहीं, शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन दिया जायेगा.