11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में फंसे शरद यादव

नयी दिल्लीः वरिष्ठ सांसद और जदयू नेता शरद यादव एक बार फिर महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गये हैं. शुक्रवार को राज्य सभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान शरद यादव ने बहस के बीच ही अचानक साउथ की महिलाओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि साउथ […]

नयी दिल्लीः वरिष्ठ सांसद और जदयू नेता शरद यादव एक बार फिर महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गये हैं. शुक्रवार को राज्य सभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान शरद यादव ने बहस के बीच ही अचानक साउथ की महिलाओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि साउथ की महिलाएं सांवली तो होती हैं, लेकिन उनकी बॉडी खूबसूरत होती है. हालांकि बाद में शरद यादव ने अपनी टिप्पणी का यह कहते हुए बचाव किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.शरद यादव जब बीमा बिल पर बोलने के लिए उठे तो उन्होंने बीच में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश 26 से 49 फीसदी करने के प्रस्ताव को गोरी चमड़ी को लेकर भारतीयों की सनक से जोड़ दिया.
शरद यादव ने कहा कि भारतीय गोरी चमड़ी के आगे किस तरह सरेंडर करते हैं यह निर्भया डॉक्युमेंट्री बनाने वाली लेस्ली उडविन से पता चलता है. यहां तो वाइट चमड़ी वालों को तो देखकर आदमी दंग रह जाता है. मेट्रोमोनियल देखो तो उसमें लिखा है कि गोरी चमड़ी चाहिए. अरे आपका भगवान सांवला था.
इसके बाद वह दक्षिण भारतीय महिलाओं की चर्चा करने लगे. उन्होंने कहा, ‘साउथ की महिला जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, जितना ज्यादा उसका बॉडी… जो पूरा देखने में… यानी इतना हमारे यहां नहीं होती है… वह नृत्य जानती हैं….’ शरद यादव की इस टिप्पणी पर जहां अधिकतर सांसद ठहाके लगा रहे थे, वहीं एक महिला सांसद के विरोध की आवाज भी सुनी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें