सीमांध्र के कांग्रेस नेताओं ने एकीकृत आंध्र प्रदेश की मांग तेज करेंगे

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के आंध्र-रायलसीमा क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं ने एकबार फिर पार्टी आलाकमान के समक्ष राज्य के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ जोरदार मामला पेश करने का संकल्प लिया. आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण और दोनों क्षेत्रों के मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के यहां स्थित कैंप कार्यालय में आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:10 AM

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के आंध्र-रायलसीमा क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं ने एकबार फिर पार्टी आलाकमान के समक्ष राज्य के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ जोरदार मामला पेश करने का संकल्प लिया.

आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण और दोनों क्षेत्रों के मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के यहां स्थित कैंप कार्यालय में आज शाम बैठक की और राज्य के विभाजन के मुद्दे पर ए के एंटनी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष पेश किए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की.

बैठक में यह राय बनी कि जनता की इच्छाओं के मद्देनजर राज्य को एकजुट रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, अन्यथा, पार्टी को इन क्षेत्रों में खारिज कर दिया जाएगा. आंध्र-रायलसीमा क्षेत्र के नेताओं के नई दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को दो अलग-अलग समूहों में चार सदस्यीय एंटनी समिति के समक्ष अपना मामला रखने की उम्मीद है.

सूत्रों ने बताया कि वे कथित तौर पर चाहते हैं कि दोनों क्षेत्रों के केंद्रीय मंत्री तत्काल अपने पदों से इस्तीफा दे दें ताकि पार्टी आला कमान पर दबाव बनाया जा सके और राज्य के विभाजन को रोका जा सके.

बैठक के बाद एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ‘‘हम केंद्रीय मंत्रियों को विभाजन के खिलाफ पार्टी आलाकमान पर और दबाव बनाने के लिए अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए दबाव डालेंगे. राज्य के विभाजन के पार्टी के फैसले के बाद आंध्र-रायलसीमा क्षेत्र की जनता के निशाने पर आए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दोनों क्षेत्रों की जनता विभाजन को स्वीकार करने के मूड में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version