पनडुब्बी के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचने में सफल गोताखोर: नौसेना
मुंबई: भारतीय नौसेना ने आज कहा कि उसने हादसे का शिकार हुई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है.बहरहाल, अब तक इस बात की कोई सूचना नहीं है कि पनडुब्बी में और किसी व्यक्ति के शव का पता लगाया गया है. नौसेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति […]
मुंबई: भारतीय नौसेना ने आज कहा कि उसने हादसे का शिकार हुई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है.
बहरहाल, अब तक इस बात की कोई सूचना नहीं है कि पनडुब्बी में और किसी व्यक्ति के शव का पता लगाया गया है. नौसेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जानीमानी कंपनियों के पेशेवर रक्षकों ने प्रारंभिक सर्वेक्षण गतिविधियां शुरु कर दी हैं.पनडुब्बी की मौजूदा स्थिति और उसकी हिफाजत के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि विशाखापत्तनम में नौसैनिक कमांड ने मुंबई की तरह ही परिवार समर्थन प्रकोष्ठ स्थापित किया है ताकि चालक दल के उन सदस्यों से संपर्क हो सके जो मुंबई नहीं जा सके. इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि नौसेना के गोताखोर पनडुब्बी के भीतर लापता शवों की बारीकी से तलाशी का अभियान चला रहे हैं. पानी से लबालब पनडुब्बी में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. गौरतलब है कि बीते दिनों हुए पनडुब्बी हादसे के समय 18 नौसैनिकों सवार थे और सभी के मरने की आशंका जतायी जा रही है.सिंधुरक्षक से छठा शव बरामद
प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए नौसेना के बचावकर्मियों ने कल शाम पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक से एक और व्यक्ति का शव निकाला जिसके साथ ही अबतक बरामद शवों की संख्या छह हो गयी है.
नौसेना के सूत्रों के मुताबिक बचाव दल ने इस पनडुब्बी में फंसे 18 व्यक्तियों में पांच के बुरी तरह जले हुए शव निकाले थे. नौसेना प्रशासन को आशंका है कि पनडुब्बी में मौजूद अन्य लोग भी जलकर मर गए होंगे. सूत्रों ने कहा, ‘‘एक और नाविक का शव कल देर शाम पनडुब्बी से बरामद किया गया. ’’ नौसेना के गोताखोंरों को पनडुब्बी के अंदर ढूढने में भारी परेशानी हो रही है.इससे पहले नौसेना के चिकित्सा अधिकारियों ने आईएनएस सिंधुरक्षक पर सवार 18 कर्मियों के परिवार के सदस्यों का रक्त का नमूना लेना शुरु कर दिया ताकि डीएनए मिलान किया जा सके.
रक्त के नमूने पीड़ितों के जले हुए शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए रक्त के नमूने की जरुरत होगी ताकि पहचान स्थापित की जा सके.रक्षा प्रवक्ता ने आज बताया कि इससे पहले अब तक बरामद पांच शवों का पोस्टमार्टम किया गया.
इस बीच, पीड़ित परिवारों को मुंबई की उस गोदी में ले जाया गया जहां पनडुब्बी ने लंगर डाल रखा था. पीड़ित परिवारों को नौसेना ने मुंबई में ठहराया था. रुस निर्मित पनडुब्बी पर तीन अधिकारियों समेत 18 नौसेनाकर्मी सवार थे जब मंगलवार की रात सिलसिलेवार धमाकों के बाद उसमें आग लग गई.