टोल के मुद्दे पर उद्धव ने किया सचिन का समर्थन

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने टोल के मुद्दे पर किक्रेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रुख का समर्थन किया और कहा कि वह केवल राज्य की सड़क को पथकर से मुक्ति दिलाने की चाहत रखने वाले लोगों की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे. टोल मुद्दे को लेकर तेंदुलकर के मुख्यमंत्री देवेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:38 AM

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने टोल के मुद्दे पर किक्रेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रुख का समर्थन किया और कहा कि वह केवल राज्य की सड़क को पथकर से मुक्ति दिलाने की चाहत रखने वाले लोगों की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे. टोल मुद्दे को लेकर तेंदुलकर के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को लिखे पत्र पर विवाद पैदा नहीं करने की भी शिवसेना प्रमुख ने अपील की.

ठाकरे ने यहां पर संवाददाताओं से कहा, भारतरत्न सचिन तेंदुलकर की टोल बूथों के संबंध में राज्य सरकार से की गयी मांग को विवाद नहीं बनाना चाहिए. पूर्व में, टोल नाकाओं को बंद करने को लेकर शिवसेना ने भी आंदोलन किया है. सचिन ने केवल लोगों की भावनाएं मुख्यमंत्री तक भेजी है. महाराष्ट्र के लोग राज्य को टोल मुक्त चाहते हैं. राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर ने अपने पत्र में मुंबई शहर के आसपास टोल फाटकों के संचालन से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है और शहर आने और जाने वाले नागरिकों को शारीरिक और मानसिक परेशानी को कम करने के लिए संचालन मॉडल पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.

हालांकि, इससे पहले आज वरिष्ठ शिवसेना नेता और राज्य परिवहन मंत्री दिवाकर राउत ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर को सूखा प्रभावित किसानों के मुद्दे पर भी बात करना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था राज्य में टोल प्लाजाओं को लेकर उनके रुख का मैं स्वागत करता हूं. लेकिन रोड टोल को लेकर प्रभावित होने वाले लोगों की जब वह बात कर रहे हैं तो उन्हें किसानों के मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए. सूखा के कारण मराठवाडा और विदर्भ के किसान खुदकुशी कर रहे हैं.इस मुद्दे को दरकिनार नहीं किया जा सकता है.
हालांकि, बाद में शाम को एक बयान में राउत ने दावा किया कि टीवी चैनलों ने इस मुद्दे पर उनके बयान को तोड मरोड कर चलाया. सदन में भी सचिन के पत्र का मसला उठा और विधान परिषद् में आज फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार ने तेंदुलकर की चिट्ठी का संज्ञान लिया है और टोल प्लाजाओं को खत्म करने के लिए सभी कानूनी मुद्दों के जरिए रास्ता तलाश जाएगा.

Next Article

Exit mobile version