पुलिस ने पूछा राहुल गांधी का हुलिया, भड़की कांग्रेस
कांग्रेस उपाध्याक्ष फिर एक बार दिल्ली पुलिस के कारण चर्चे में हैं. हाल ही दिल्ली पुलिस की एक टीम राहुल गांधी के बारे में जानकारी लेने के लिए कांग्रेस ऑफिस पहुंची. पुलिस ने राहुल के बालों से लेकर उनके पहनावे तक की जानकारी ली. अपने उपाध्यक्ष के बारे इस तरह के सवाल पूछने से कांग्रेस […]
कांग्रेस उपाध्याक्ष फिर एक बार दिल्ली पुलिस के कारण चर्चे में हैं. हाल ही दिल्ली पुलिस की एक टीम राहुल गांधी के बारे में जानकारी लेने के लिए कांग्रेस ऑफिस पहुंची. पुलिस ने राहुल के बालों से लेकर उनके पहनावे तक की जानकारी ली. अपने उपाध्यक्ष के बारे इस तरह के सवाल पूछने से कांग्रेस काफी नाराज है. वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को सरकारके सामने उठायेगी.
एक खबर में छपी खबर के अनुसार पिछले हफ्ते कुछ पुलिस ऑफिसर कांग्रेस ऑफिस पहुंचे और उन्होंने राहुल के हुलिये के बारे में पूछताछ की. यहां तक पुलिस ने उनके बालों और पहनावे को लेकर भी पूछताछ की. वहीं दिल्ली पुलिस इस खबर को झूठा बता रही है. पुलिस ने राहुल का हुलिया नहीं पूछा. समय-समय पर पुलिस सुरक्षा का ऑडिट करती रहती है.
दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि पुलिस एसपीजी की इजाजत लेकर ही राहुल के ऑफिस गई थी. कांग्रस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि’ राहुल गांधी एक सांसद है और उनके बारे में सारी जानकारी इंटरनेट और संसद में मौजूद है. हम इस मामले में दिल्ली कमिश्नर से मिलकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे.’
राहुल इसलिए भी इनदिनों पिछले कुछ समय से सबसे कटे हुए हैं. वहीं पार्टी ने 23 फरवरी को खुलासा किया था राहुल आत्ममंथन के लिए छुट्टी पर हैं. तभी से उनकी छुट्टी को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन अभी तक फिलहाल इसका पता नहीं चला है कि राहुल गांधी कहां हैं.