जम्मू कश्मीर सरकार को अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं : उपमुख्यमंत्री
जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज प्रशासन के ‘कुछ तत्वों’ पर पीडीपी-भाजपा सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘:राज्य के ध्वज के संदर्भ में: सरकार को अस्थिर करने का एक बडा प्रयास […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज प्रशासन के ‘कुछ तत्वों’ पर पीडीपी-भाजपा सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘:राज्य के ध्वज के संदर्भ में: सरकार को अस्थिर करने का एक बडा प्रयास किया गया. लेकिन जब हमने सरकार के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा की और हमें बडे लोगों से जो प्रतिक्रिया मिली, उससे मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सरकार के विरुद्ध बडी साजिश रची जा रही है. ’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि :ध्वज मुद्दे पर: पहले भी साजिशें होती रही है और भविष्य में भी ‘हमें ऐसी साजिशों की आशंका है.’ उन्होंने कहा, ‘‘कल एक प्रयास किया गया, जिस पर सरकार का रुख आया है. प्रशासन में कुछ ऐसे लोग हैं जो या तो अपनी भूमिका नहीं निभा रहे है या फिर वे ’’ सिंह ने कहा, ‘‘उन्हें :अहम मुद्दे पर: सरकार को सूचना देने की भूमिका निभाना था जो शीर्ष निकाय है, क्योंकि उसी को लेकर विवाद पैदा किया गया था। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं. भविष्य में हम देखेंगे कि क्या सुधारात्मक कदम उठाए जाएं. ’’