18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा नेता की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चमन भाटी की यहां के डाबरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया और उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने आज बताया कि हमलावर 35 वर्षीय भाटी के मकान की दीवार फांदकर […]

ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चमन भाटी की यहां के डाबरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया और उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस ने आज बताया कि हमलावर 35 वर्षीय भाटी के मकान की दीवार फांदकर अंदर घुस आए. हमला ऐसे दिन हुआ जब उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराये गये दोनों गनर छुट्टी पर थे.

भाटी पूर्व में संपत्ति संबंधित कारोबार में थे और उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गनर उपलब्ध कराए गए थे. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया, जो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे.

ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पिछले साल भाटी के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में ग्राम प्रधान और उसके बेटे को आरोपी बनाया गया था.

भाटी के परिवार ने तब पुलिस को बताया था कि हमलावर असल में भाटी को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने उनके रिश्तेदार को मार दिया.
पुलिस को शक है कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें