नयी दिल्ली : देश में स्वाइन फ्लू से 47 और लोगों की मौत हो गई है जिससे इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा 1,674 तक पहुंच गया है. एन1एन1 वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या भी 29,000 को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि 13 मार्च तक पूरे देश में कुल 1,674 मौतों की रिपोर्ट आई और संक्रमित लोगों की संख्या 29,103 हो गई है.
मंत्रालय के डाटा में कल कहा गया था कि 12 मार्च तक 1,627 लोगों की मौत हुई है और प्रभावितों की संख्या 28,441 है. मिजोरम में स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने के संदेह के चलते पिछले माह से अब तक कुल छह लोगों के नमूनों को कोलकाता स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलरा एंड एंट्रिक डिसीजेस’ में भेजा गया है. गुजरात में सबसे अधिक 375 लोगों की मौत हुई है जबकि प्रभावितों की संख्या 6,032 हो चुकी है. राजस्थान भी स्वाइन फ्लू से बुरी तरह प्रभावित है. यहां 372 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,154 लोग प्रभावित हुए हैं.
महाराष्ट्र में 277 लोगों की मौत हुई है और 3,304 लोग प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या 230 और प्रभावितों की संख्या 1,834 हो गई है. दिल्ली में स्वाइन फ्लू से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है और प्रभावितों का आंकडा 3,914 तक पहुंच चुका है. स्वाइन फ्लू के खतरनाक वायरस से पंजाब में 51, तेलंगाना में 79, हरियाणा में 35, उत्तर प्रदेश में 35, पश्चिम बंगाल में 18, कर्नाटक में 71, जम्मू-कश्मीर में 15, छत्तीसगढ में 11 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है.