प्रतिबंधित डॉक्यूमेंटरी ‘इंडियाज डॉटर’ दिखाने वाला फिल्म निर्माता गिरफ्तार

नयी दिल्ली : प्रतिबंध के आदेशों के बावजूद 16 दिसंबर 2012 को हुये सामूहिक बलात्कार मामले के दोषी का साक्षात्कार वाले विवादास्पद डॉक्यूमेंटरी कथित रुप से दिखाये जाने के मामले में एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दक्षिण दिल्ली के संत रविदास शिविर इलाके में ‘इंडियाज डॉटर’ डॉक्यूमेंटरी दिखाये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:52 AM

नयी दिल्ली : प्रतिबंध के आदेशों के बावजूद 16 दिसंबर 2012 को हुये सामूहिक बलात्कार मामले के दोषी का साक्षात्कार वाले विवादास्पद डॉक्यूमेंटरी कथित रुप से दिखाये जाने के मामले में एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दक्षिण दिल्ली के संत रविदास शिविर इलाके में ‘इंडियाज डॉटर’ डॉक्यूमेंटरी दिखाये जाने के बाद, इस सिलसिले में कल पुलिस ने आरके पुरम थाना में आईपीसी की धारा 188 के तहत एक मामला दर्ज किया.

यहां पर सामूहिक बलात्कार मामले का अभियुक्त रहता था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘कल रात फिल्म निर्माता केतन दीक्षित को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.’’ दीक्षित और उसके कुछ सहयोगियों ने डॉक्यूमेंटरी दिखायी थी.

Next Article

Exit mobile version