पश्‍चिम बंगाल : नन से दुष्‍कर्म मामले में आठ हिरासत में, जानकारी देने वाले को एक लाख नगद इनाम

कोलकाता/रानाघाट : नदिया जिले के गंगापुर के एक कॉन्वेंट स्कूल में नन के साथ हुए दुष्‍कर्म के आरोप में पुलिस ने आज आठ लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले की जांच ममता सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है. सीआईडी पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है. आज सीसीटीवी फुटेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:44 AM

कोलकाता/रानाघाट : नदिया जिले के गंगापुर के एक कॉन्वेंट स्कूल में नन के साथ हुए दुष्‍कर्म के आरोप में पुलिस ने आज आठ लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले की जांच ममता सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है. सीआईडी पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है. आज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.पुलिस ने कहा है कि जो भी आरोपियों के संबंध में कोई सूचना देगा उसे एक लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा.

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना शुक्रवार रात हुई. डकैतों ने एक उम्रदराज नन से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. अपराधियों ने इस आवासीय स्कूल से 12 लाख रुपये लूटने के अलावा प्रार्थनागृह में तोड़फोड़ की और पवित्र वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया.

घटना से गुस्साए छात्रों व अभिभावकों ने शनिवार दोपहर एनएच-34 व सियालदह-रानाघाट रेलवे लाइन को बाधित कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कल कहा था कि जिला मजिस्ट्रेट पीबी सलीम ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है.

कोलकाता के आर्कबिशप थामस डिसूजा ने कहा कि अपराधियों ने कॉन्वेंट स्कूल में प्रार्थनागृह और पवित्र वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. रानाघाट उपमंडल के आवासीय कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी स्कूल के अधिकारियों के अनुसार, रात लगभग साढ़े बारह बजे 10-12 डकैतों के एक गैंग ने कान्वेंट में प्रवेश किया. 15 सौ छात्र-छात्राओं वाले इस स्कूल के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही दरबान जयंत मंडल को बदमाशों ने पेड़ से बांध दिया और ताला तोड़कर स्कूल में दाखिल हो गये.

गिरोह के तीन-चार बदमाशों ने 70 वर्षीय नन को परेशान करने के बाद उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. अपराध करने के बाद गैंग के सदस्यों ने अलमारी में रखे 12 लाख रुपये भी लूट लिये. सुबह मामला सामने आने के बाद छात्रावास के अधिकारियों ने नन को रानाघाट अस्पताल पहुंचाया. जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, अभी भी घटना के पूरे खुलासे का इंतजार है. चार सदस्यीय सीआइडी की टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version