हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, 9 दुकानें बहीं
शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 9 दुकानें बह गईं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दीबाढ़ में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात मंडी से 25 किलोमीटर दूर बग्गी गांव में बादल फटने की घटना घटी. […]
शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 9 दुकानें बह गईं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दीबाढ़ में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात मंडी से 25 किलोमीटर दूर बग्गी गांव में बादल फटने की घटना घटी. उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है तथा उन्हें खाने-पीने की चीजें और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराए गए.
स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत व बचाव अभियान का जायजा लिया.एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस पर्वतीय राज्य में अब तक मानसूनी बारिश के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.