प्याज की कीमत:दिल्ली सरकार@50,बीजेपी@40
नयी दिल्ली:जहां एक ओर प्याज के बढ़ते हुए दाम ने आम जनता की कमर तोड़ दी है वहीं दूसरी ओर प्याज को लेकर राजनीति भी जारी है. दिल्ली सरकार एक हजार आउटलेट बनाकर सस्ता प्याज बेच रही है. इसके जवाब में आज भाजपा भी मैदान में उतर गई है. कांग्रेस को जवाब देने के लिए […]
नयी दिल्ली:जहां एक ओर प्याज के बढ़ते हुए दाम ने आम जनता की कमर तोड़ दी है वहीं दूसरी ओर प्याज को लेकर राजनीति भी जारी है. दिल्ली सरकार एक हजार आउटलेट बनाकर सस्ता प्याज बेच रही है. इसके जवाब में आज भाजपा भी मैदान में उतर गई है.
कांग्रेस को जवाब देने के लिए भाजपा रविवार से राजधानी में अलग-अलग जगहों अपने आउटलेट लगाकर दिल्ली सरकार से सस्ती प्याज बेचेगी. कांग्रेस ने जहां अपने सभी आउटलेट पर प्याज की कीमत पचास रुपये रखा है वहीं भाजपा प्याज केवल चालीस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचेगी. भाजपा कांग्रेस पर प्याज की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रही है.
गौरतलब है कि 1998 में एक बार प्याज की ही वजह से भाजपा दिल्ली की सत्ता से बेदखल हो गई थी. कांग्रेस इस घटना को अपने साथ नहीं होते देखना चाहती है.