नेपाल,भूटान सीमा पर भारत ने बनायी 23 नई सीमा चौकी
नयी दिल्ली : नेपाल और भूटान से लगी अपनी सीमाओं पर भारत ने प्रभावी ढंग से अपराधियों के प्रवेश की जांच और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 23 नई सीमा चौकियों :बीओपी : का गठन और अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है.सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्ताव कुछ दिनों से प्रक्रिया में […]
नयी दिल्ली : नेपाल और भूटान से लगी अपनी सीमाओं पर भारत ने प्रभावी ढंग से अपराधियों के प्रवेश की जांच और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 23 नई सीमा चौकियों :बीओपी : का गठन और अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है.सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्ताव कुछ दिनों से प्रक्रिया में था और बिहार के बोधगया में सात जुलाई को हुये बम विस्फोट की घटना के बाद इस पर निर्णय लिया गया. उन्होंने ने बताया कि पिछले महीने भारत-नेपाल सीमा पर पांच नई सीमा चौकी बनायी गयी है जबकि भूटान सीमा पर 18 नये बीओपी बनाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि इन नई चौकियों पर सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की एक नई टुकडी को तैनात किया गया है. भारत की भूटान के साथ 699 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है जबकि नेपाल के साथ 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा है. इन दोनों सीमाओं पर लगभग 22 बटालियनों के करीब 21,500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.इन नई चौकियों के गठन के साथ ही नेपाल सीमा पर भारत का अब कुल 455 सीमा चौकी जबकि भूटान के साथ कुल 160 निगरानी चौकी काम करने लगी है. सूत्रों ने बताया कि इन सीमा चौकियों पर निगरानी उपकरण लगाये गये हैं.