Loading election data...

हरियाणा : चर्च में तोड़फोड़, क्रॉस की जगह लगायी हनुमान की मूर्ति

हिसार : देशभर में चर्चों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला हरि‍याणा के हिसार का है, जहां जिला हेडक्वार्टर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर कैमरी गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ की. यहीं नहीं तोड़फोड़ के साथ उन्‍होंने क्रॉस के स्थान पर हनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:45 AM
हिसार : देशभर में चर्चों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला हरि‍याणा के हिसार का है, जहां जिला हेडक्वार्टर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर कैमरी गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ की. यहीं नहीं तोड़फोड़ के साथ उन्‍होंने क्रॉस के स्थान पर हनुमान की मूर्ति भी रख दी.
फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है. चर्च के पादरी फादर सुभाष चंद शहर से बाहर गये हुए थे. शनिवार को जब वे वापस गांव लौटे तो उन्‍होंने चर्च को टूटा पाया. घटना की शिकायत उन्‍होंने तुरंत पुलिस से की. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी की है. इन लोगों पर आइपीसी की धारा 147 (दंगे के लिए सजा),152 ए(समूहों के बीचशत्रुताको बढ़ावा देना), धारा 295(पूजा घर को किसी भी वर्ग की धर्मिक भावना को भड़काने के उदृदेश्‍य), 380 (भवन में चोरी) और 506(आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि इससे पहले 8 फरवरी को दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने चर्च में लगे कॉस को तोड़ दिया और उसके स्थान पर भगवान हनुमान की मूर्ति रख दी. यहीं नहीं उन लोगों ने वहां राम के चित्र वाला ध्‍वज लगा दिया. उन्‍होंने बताया कि आरोपियों ने उन्‍हें जान से मारने की धमकी भी दी है.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने चर्च में रखे कूलर और अन्‍य सामान भी चुरा लिया है. हिसार रेंज के उपमहानिरिक्षक ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं क्रिस्‍चियन फ्रंट हरियाणा ने घटना की निंदा करते हुए सभी आरोपियों को जल्‍द हिरासत में लेने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version