मानसून सत्र में ही लोकपाल विधेयक पर हो सकती है चर्चा
नयी दिल्ली :सरकार संसद के चालू मानसून सत्र में ही विवादास्पद भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल विधेयक को चर्चा के लिए लाए जाने का प्रयास कर रही है.कार्मिक,जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने बताया, ‘‘ मैंने लोकपाल पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है. कार्य मंत्रणा समिति चर्चा की तारीख का फैसला […]
नयी दिल्ली :सरकार संसद के चालू मानसून सत्र में ही विवादास्पद भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल विधेयक को चर्चा के लिए लाए जाने का प्रयास कर रही है.कार्मिक,जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने बताया, ‘‘ मैंने लोकपाल पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है. कार्य मंत्रणा समिति चर्चा की तारीख का फैसला करेगी.’’ उन्होंने कहा , सरकार चाहती है कि विधेयक पारित हो और इस माह के अंत में संपन्न हो रहे मौजूदा मानसून सत्र के दौरान इसे राज्यसभा में लिया जा सकता है.
लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2011 को 27 दिसंबर 2011 को लोकसभा में पारित किया गया था. विभिन्न राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के बीच भारी मतभेदों के चलते विधेयक को राज्यसभा की प्रवर समिति को भेज दिया गया , जिसका गठन पिछले साल मई में किया गया था.समिति की रिपोर्ट पिछले वर्ष नवंबर में राज्यसभा में पेश की गयी थी. समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने 31 जनवरी को विधेयक में संशोधनों को मंजूरी प्रदान कर दी थी और इसे राज्यों में लोकायुक्तों की स्थापना से अलग कर दिया गया था.
आधिकारिक संशोधनों को मंजूरी मिलने के बाद विधेयक पर चालू मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में नए सिरे से विचार का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उच्च सदन से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक को संशोधनों के साथ नए सिरे से लोकसभा में भेजा जाएगा जहां यह पहले ही पारित हो चुका है.