भूमि अधिग्रहण के खिलाफ यूथ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

नयी दिल्लीः मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर आज पुलिस ने लाठी चार्ज की. बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार भी की गई. प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर में भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:51 PM

नयी दिल्लीः मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर आज पुलिस ने लाठी चार्ज की. बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार भी की गई.

प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर में भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उसे वापस लेने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे कुछ महिलाओं ने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि महिला पुलिस की गैर मौजूदगी में पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं पर लाठी चार्ज की.

अपने भाषण में देशभक्ति गीत गाकर अहमद पटेल ने पीएम मोदी और भाजपा को किसान विरोधी बताया. गुजरात से आने वाले कांग्रेस नेता पटेल मोदी पर काफी आक्रामक दिखाई दिए. अहमद पटेल ने कहा कि किसान और युवा शक्ति पीएम मोदी के अभिमान को तोड़ देगी और उनकी 56 इंच की छाती को 28 इंच का बना देगी.

वहीं, दिल्ली के राजघाट पर ऑस्कर फर्नांडिस की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद की तरफ मार्च किया. फर्नांडिस ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो सरकार गरीबों और किसानों की भलाई के नाम पर सत्ता में आई थी, वह उन्हीं के खिलाफ काम कर रही है.

सांसद राज बब्बर और पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में भी सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधेयक और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संसद की तरफ मार्च किया. सुरजेवाला ने केंद्र और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘बीजेपी कांग्रेस विरोधी है और इसके रुख का पर्दाफाश हो गया है. कांग्रेस और किसान ये लड़ाई जीतेंगे.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते लोकसभा में ध्वनि मत से भूमि अधिग्रहण बिल के संशोधन पास हो गए थे. बिल में 9 नए संशोधन भी किये गये. लोकसभा में एनडीए के बहुमत में होने के कारण यह विधेयक आसानी से पारित हो गया, लेकिन राज्यसभा में इसे विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version