उमर ने लिया क्रिकेट का मजा

श्रीनगर: खराब मौसम की वजह से बड़गाम जिले के दूरदराज के एक गांव ब्रेनवाड़ में फंसे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया.उमर ने कल ट्विटर पर लिखा, ‘‘खराब मौसम की वजह से आज सुबह (शनिवार) मैं बड़गाम के ब्रेनवाड़ में फंस गया. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 4:49 PM

श्रीनगर: खराब मौसम की वजह से बड़गाम जिले के दूरदराज के एक गांव ब्रेनवाड़ में फंसे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया.उमर ने कल ट्विटर पर लिखा, ‘‘खराब मौसम की वजह से आज सुबह (शनिवार) मैं बड़गाम के ब्रेनवाड़ में फंस गया. इसलिए स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला.’’ मुख्यमंत्री, सुखनाग नदी की सहायक, दूधगंगा नाला पर आईपीपी प्रणाली से स्थापित 7.5 मेगावाट की लघु जलविद्युत परियोजना का निरीक्षण करने कल ब्रेनवाड़ गए थे.

उमर ने कहा कि वह वहां ‘फंस’ कर खुश थे क्योंकि इस दौरान उन्होंने जो किया, वैसा वह आमतौर पर नहीं कर पाते.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी ऐसे कहीं फंसकर इतना खुश नहीं हुआ और जब मौसम साफ हो गया तथा हमें निकलना पड़ा तो मैं इससे निराश था.’’उमर ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर भी डाली जिसमें वह बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. उमर क्रिकेट के बहुत उत्साही प्रशंसक हैं, वह क्रिकेट मैचों पर करीब से निगाह रखते हैं और मैचों तथा क्रिकेट से जुड़े घटनाक्रमों पर नियमित रुप से ट्वीट करते हैं.

Next Article

Exit mobile version