10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी से बच्ची की मौत, 100 बीमार

आजमगढ:उत्तर प्रदेश में आजमगढ के कई मोहल्लों में प्रदूषित पानी पीने से एक बच्ची की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग बीमार पड गये जिन्हें अस्पताल में भरती कराना पडा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के कुछ मोहल्लों में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत के बाद […]

आजमगढ:उत्तर प्रदेश में आजमगढ के कई मोहल्लों में प्रदूषित पानी पीने से एक बच्ची की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग बीमार पड गये जिन्हें अस्पताल में भरती कराना पडा है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के कुछ मोहल्लों में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत के बाद लगभग दर्जनभर लोगों कल मुबारकपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्ची महजगीन (नौ) की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत का खबर के बाद उल्टी दस्त से पीडित रोगियों के अस्पतालों में पहुंचने का तांता लग गया और पीएचसी, जिला चिकित्सालय व निजी अस्पतालों में 100 से अधिक लोगों को भर्ती कराया गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा0 अजीज अहमद ने बताया कि बीमारी दूषित पानी के कारण फैली है और उससे बचाव तथा इलाज के लिए छह डाक्टरों की टीम करके गठित करके पीड़ित परिवारों के टीकाकरण व इलाज के लिये शिविर लगाया गया है. अपर जिलाधिकारी अनिल मिश्र ने बताया है कि सूचना मिलने के फौरन बाद पानी की आपूर्ति बंद करवा दी गयी है. पानी के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है. लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं और महामारी फैलने के डर से आसपास के इलाकों के चाय पानी की दुकानों को भी बंद करवा दिया गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें