जींद: केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को जाट खाप प्रतिनिधियों ने नरवाना रेस्टहाउस में बैठककर केंद्र सरकार को आरक्षण के लिए 25 दिन का अल्टीमेटम दिया है. बैठक की अध्यक्षता बिनैण खाप के प्रधान नफेसिंह नैन ने की.
उन्होंने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह दिल्ली पुलिस की ओछी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे और 13 सितंबर को पूरे भारत से लाखों की संख्या में जाट इस धरने मे शामिल होंगे.