केंद्र सरकार को 25 दिन का अल्टीमेटमः जाट
जींद: केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को जाट खाप प्रतिनिधियों ने नरवाना रेस्टहाउस में बैठककर केंद्र सरकार को आरक्षण के लिए 25 दिन का अल्टीमेटम दिया है. बैठक की अध्यक्षता बिनैण खाप के प्रधान नफेसिंह नैन ने की.नफेसिंह नैन ने कहा कि आगामी 12 सितंबर तक केंद्र सरकार की तरफ से आरक्षण […]
जींद: केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को जाट खाप प्रतिनिधियों ने नरवाना रेस्टहाउस में बैठककर केंद्र सरकार को आरक्षण के लिए 25 दिन का अल्टीमेटम दिया है. बैठक की अध्यक्षता बिनैण खाप के प्रधान नफेसिंह नैन ने की.
नफेसिंह नैन ने कहा कि आगामी 12 सितंबर तक केंद्र सरकार की तरफ से आरक्षण के लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई तो 13 सितंबर को दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन व रैली की जाएगी. जाटों ने केंद्र से मांग की है कि अगर धरने को आभार कार्यक्रम में बदलवाना है तो जाट आरक्षण की घोषणा 13 सितंबर से पहले कर दे.उन्होंने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह दिल्ली पुलिस की ओछी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे और 13 सितंबर को पूरे भारत से लाखों की संख्या में जाट इस धरने मे शामिल होंगे.