नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने का उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन

जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘तानाशाह’ होने का आरोप लगाते हुए बिहार भाजपा का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है.जहानाबाद में आज कुशवाहा ने नीतीश पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 7:21 PM

जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘तानाशाह’ होने का आरोप लगाते हुए बिहार भाजपा का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है.

जहानाबाद में आज कुशवाहा ने नीतीश पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए बिहार भाजपा का नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पिछडे और अति पिछडे समुदाय के किसी को राजनीतिक में स्थापित नहीं होने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्होंने विरोध किया और इसके लिए बहाना संप्रदायिकता का बनाया है.

कुशवाहा ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी अति पिछडा समाज से आते हैं उनको अगर प्रधानमंत्री के रुप में भाजपा की बिहार इकाई देख रही है तो वे समझते हैं कि उन्होंने सामाजिक न्याय का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सामाजिक न्याय की पार्टी है और वह भाजपा की प्रदेश इकाई के इस कदम की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका तात्कालिक लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू के कुशासन से इस राज्य को मुक्त कराना है और अगर भाजपा अगला लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लडेगी तो उनकी पार्टी उक्त दल के साथ काम करेगी.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि संप्रदायिकता की परिभाषा लोग अपनी सुविधा और हितों को साधने के लिए समय के हिसाब से करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब नीतीश ने हमलोगों को इतने दिनों तक धोखे में रखा तो उनके लिए अवाम

धोखे में रखना ध्यान कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.

Next Article

Exit mobile version