किश्तवाड़ में कर्फ्यू में और ढील
किश्तवाड़: हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ जिले में आज सुबह कर्फ्यू में और ढील दी गई जबकि मंत्रियों के एक दल ने यहां सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और तनाव कम करने के लिए दोनों समुदायों के सदस्यों से बात की.जम्मू के संभागीय आयुक्त शांतमनु ने कहा, ‘‘..सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू में […]
किश्तवाड़: हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ जिले में आज सुबह कर्फ्यू में और ढील दी गई जबकि मंत्रियों के एक दल ने यहां सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और तनाव कम करने के लिए दोनों समुदायों के सदस्यों से बात की.जम्मू के संभागीय आयुक्त शांतमनु ने कहा, ‘‘..सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई. पिछले 24 घंटे में जिले में किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की खबर नहीं है.’’
शांतमनु ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ताराचंद के नेतृत्व में मंत्रियों के एक समूह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जिले का दौरा किया और स्थिति को सामान्य करने एवं तनाव खत्म करने के लिए दोनों समुदायों के सदस्यों से बात की.
उन्होंने कहा कि स्थिति की समीक्षा के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जिले का दौरा करेगा और मतभेदों को खत्म करने के लिए दोनों समुदाय के सदस्यों से बात करेगा. अधिकारियों ने शहर के दो हिस्से में कल डेढ़ घंटे कर्फ्यू में ढील दी थी.
किश्तवाड़ में नौ अगस्त को सांप्रदायिक संघर्ष छिड़ने के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. दंगे में तीन लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इसमें 75 व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं 35 वाहन भी जला दिए गए थे.