पासवान ने मोदी पर साधा निशाना
झुंझनू (राजस्थान) : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भुज में दिये भाषण पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मीडिया मोदी को बहुत ज्यादा तवज्जो दे रहा है. पासवान ने यहां अपनी ‘न्याय रैली’ के दौरान एकत्रित लोगों […]
झुंझनू (राजस्थान) : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भुज में दिये भाषण पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मीडिया मोदी को बहुत ज्यादा तवज्जो दे रहा है. पासवान ने यहां अपनी ‘न्याय रैली’ के दौरान एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 15 अगस्त को लाल किले से संबोधित किया तो उन्होंने पूरे देश को संबोधित किया न कि केवल एक पार्टी को.’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मोदी द्वारा भुज में झंडा फहराना और स्वतंत्रता दिवस पर समानांतर भाषण देना देश के लोकतंत्र को कमजोर करता है और उचित नहीं है. भाजपा भारत जलाओ पार्टी है.’’
पासवान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा केवल एक चैनल है. ट्रांसमीटर तो दरअसल आरएसएस है. मोदी ने भुज में समानांतर स्वतंत्रता दिवस भाषण देकर जो किया , वह निंदनीय है और भारत के लोकतंत्र को कमजोर करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इलैक्ट्रानिक मीडिया ने भुज में गुजरात के मुख्यमंत्री के भाषण को ऐसे दिखाया जैसे यह देश के लिए कोई बहुत महत्वपूर्ण चीज हो रही है.’’ लोजपा नेता ने करीब छह महीने पहले स्वतंत्रता सेनानी पंडित तारकेश्वर शर्मा के पौत्र प्रदीप शर्मा की कथित हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि वह गृहमंत्री, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जल्दी मुलाकात कर इस मामले को उठाएंगे और जब तक सीबीआई जांच की मांग मान नहीं ली जाती तब तक संसद में इस मुद्दे को उठाते रहेंगे.पासवान ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपकी सरकार शामिल नहीं है तो आप सीबीआई जांच की अनुमति क्यों नहीं दे रहे.’’